शिवरात्रि मेले में पहुँचे विधायक वीरसिह भूरिया ढोल बजाकर सभी ग्रामीणों को दी महाशिवरात्रि की बधाई

93

वॉइस ऑफ झाबुआ

मेघनगर – थांदला विधानसभा क्षेत्र के विधायक वीर सिंह भूरिया ने शनिवार को महाशिवरात्रि के अवसर पर मेघनगर विकासखंड के ग्राम पंचायत ढेबर में थांदला विधायक वीरसिह भूरिया ने महाशिवरात्रि के मेले में पहुँच कर महादेव के दर्शन कर ढोल बजाया उल्लेखनीय हैं कि इस प्राचीन मंदिर में हजारों आदिवासी शिव भक्त और हर वर्ग सम्मिलित होकर पूजा अर्चना कर महा प्रसादी ग्रहण करते हैं उक्त मेले में मध्यप्रदेश के साथ-साथ राजस्थान व गुजरात के भी लोग दर्शन करने हेतु आते हैं । ज्ञात रहे कि इस ग्राम पंचायत ढेबर में बहुत ही प्राचीन मंदिर होने से महाशिवरात्रि के पर्व पर हजारों की संख्या में दूरदराज से आदिवासी वर्ग यहां पहुच कर महादेव के दर्शन कर लाभ लेते हैं इस अवसर पर विधायक भूरिया के साथ जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सोनल जसवंत भाबर कांग्रेस सचिव जसवंत सिंह भाबर, जिला पंचायत सदस्य प्रमिला कालू भूरिया जनपद उपाध्यक्ष मेघनगर गौर सिंह भाई थांदला ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गेंदाल भाई डामोर, पूर्व जनपद अध्यक्ष मेघनगर कालू सिंह नलवाया सरपंच वॉलसिंह भाई, जनपद सदस्य अर्जुन भाई मेडा, कांग्रेसी कार्यकर्ता पार सिंह भाई डिंडोर दिनेश भाई भूरिया सहित सैकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित थे । वीर सिंह भूरिया के साथ यहां पहुंचे ग्रामीण अंचल के लोगों भगवान शिव को दूध और जल चढ़ाया इस अवसर पर विधायक वीरसिंग भूरिया ने ढोल बजाकर ग्रामीण अंचलों विधानसभा वासियों को महाशिवरात्रि पर्व की बधाई देते हुए कहा कि भगवान शिव का आशीर्वाद हम सब पर बना रहे और क्षेत्र में विकास की गंगा बहती रहे । इस अवसर पर वहां प्रसादी का वितरण भी ग्राम पंचायत द्वारा किया गया । उक्त जानकारी विधायक मीडिया प्रतिनिधि अली असगर बोहरा द्वारा दी गई है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here