शिवालय से निकले कालों के काल महाकाल जनता को देने दर्शन

127

 

सुरेश परिहार सारंगी।

महाशिवरात्रि पर्व को समिति द्वारा महाशिवरात्रि का पर्व नगर में बड़े हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है सुबह ब्रह्म मुहूर्त में शिव भक्तों ने शिवालयों में पहुंचकर बाबा भोलेनाथ की पूजा की ओंकारेश्वर मंदिर , गंगाजलिय शिव हनुमान मंदिर, नर्मदेश्वर महादेव मंदिर , नयापूरा शिव मंदिर,खेड़ापति हनुमान जी महादेव मंदिर एवं नगर के सभी शिवालयों में तथा आसपास ग्रामीण क्षेत्रों में भी भोलेनाथ का पूजन किया, सुबह से ही सभी शिवालयों में शिव भक्तों की भीड़ उमड़ी सभी शिवालयों में कतार लगाकर महिलाएं पुरुष बच्चों एवं बच्चियों ने अपनी बारी आने पर भोलेनाथ की पूजा की ओर अभिषेक किया।

नगर में भक्तों ने भगवान भोलेनाथ की ढोल धमाके के साथ बारात निकाली जिसमें बच्चे ध्वजा लेकर चल रहे थे डीजे एवं ढोल ताशे पर शिवभक्त नृत्य करते हुए चल रहे थे भगवान भोलेनाथ की बारात का पूरे नगर में पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।
भगवान भोलेनाथ की बारात ओम्कारेश्वर महादेव शिवालय से निकलकर बस स्टैंड , इमली चौक , सदर बाजार , राजवाड़ा नर्मदेश्वर महादेव , माताजी मंदिर , भैरवनाथ बस स्टैंड , पाटीदार मोहल्ले से शिवालय पहुंची यहां पहुंचने पर भगवान भोलेनाथ का शिव भक्तों द्वारा जोर शोर से स्वागत किया गया
रात्रि 9:00 बजे सभी शिवालयों में महा आरती एवं महाप्रसाद का वितरण किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here