दिलीप सिंह भूरिया
आजाद नगर भाभरा
आजाद नगर भाभरा तहसील के ग्राम अमनकुवा के झोतराड़ा फलिया में प्राचीन गुफा में स्थित भगवान भोलेनाथ के दर्शन के लिए हजारों श्रद्धालुओं ने आज महाशिवरात्रि के अवसर पर दर्शन किए ।झोतराडा में अति प्राचीन शिव मंदिर स्थित है जहा महाशिवरात्रि को हर साल आसपास के क्षेत्र से हजारों श्रद्धालु पहुंचकर बाबा के दर्शन करते है ।कल रात्रि से ही अमनकुवा पंचायत के सरपंच राकेश और उनके साथियों ने यहां आने वाले श्रद्धालुओं के लिए टेंट और पानी के टैंकरों की व्यवस्था की साथ ही आने वाले श्रद्धालुओं के लिए यहाँ मैले में झूले भी लगाए गए थे जहा श्रद्धालुओं ने मैले का खुलकर आनंद उठाया ।