सुरेश परिहार सारंगी।
सारंगी में 17 फरवरी शुक्रवार को आयोजित जय गुरुदेव सत्संग कार्यक्रम के पश्चात ग्राम पंचायत कसारबर्डी मैं जय गुरुदेव आश्रम के लिए एक अनुयाई बाबूलाल टाक ने अपनी निजी जमीन 2 बीघा जय गुरुदेव आश्रम के लिए दान की जिस पर जयगुरुदेव के उत्तराधिकारी गुरुदेव पंकज जी महाराज की उपस्थिति में भाजपा मंडल सारंगी के अध्यक्ष सुखराम मोरी ने भूमि पूजन किया इस अवसर पर जय गुरुदेव सत्संग संगत झाबुआ जिला अध्यक्ष लक्ष्मण सिंगाड़ ,सत्यनारायण गहलोत सारंगी, लालसिंह डामर, कालू सिंह निनामा ,अर्जुन निनामा एवं सत्संग समिति के सदस्य उपस्थित रहे