दिलीप सिंह भूरिया
आलीराजपुर. जिला मुख्यालय सहित जिले भर में महाशिवरात्रि का पर्व पारंपारिक हर्षोल्लास से मनाया गया। श्रद्धालुओं ने भगवान भोलेनाथ के दरबार में पहुंचकर महामृत्युंजय के आगे शीश नवाकर अपनी आस्था प्रकट की। सुबह से ही नगर के सभी शिवमंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमडऩा प्रारंभ हो गई थी, जिन्होंने भगवान का अभिषेक, पूजन-अर्चन, हवन आदि कर पर्व की परंपराओं का निर्वहन किया गया वही भील सेना संस्थापक शंकर बामनिया भी अपने संगठन के लोगो के साथ बाबा ईश्वर के दर्शन करने पहूचे बामनिया ने बाबा ईश्वर से आशीर्वाद लिया ओर उसके बाद उण्डारी महादेव के दर्शन किये इस दोरान जोबट विधानसभा क्षेत्र में ग्राम पंचायत उंडारी एवं झीरी सोरवा में महाशिवरात्रि कार्यक्रम में भील सेना संगठन सुप्रीमो शंकर बामनिया सहित प्रदेश अध्यक्ष रमेश बघेल जनपद सदस्य प्रदीप बेड़ा कालू मेहाडा राजेश भूरिया अभी पटेल प्रकाश चौहान प्रकाश मेहड़ा विशाल मुवेल संतोष डावर मनिया सुर्वे राजेश मंडलोई सुनील मेहडा वेस्ता बामनिया रंजीत पचाया राज किरण शभुल चोहान एवं आदि संगठन पदाधिकारी क्षेत्र के कार्यकर्ता उपस्थित थे