थांदला महाशिवरात्रि का पर्व बड़ी धूमधाम के साथ नगर के विभिन्न मंदिरों पर मनाई जाने की तैयारियां पूर्ण रूप से हो चुकी है आज महाशिवरात्रि पर सुबह से ही भक्तों ताता लगना शुरू हो गया है नगर के प्राचीन मंदिर घोड़ा कुंड के 1 रास्ते पर गंदगी का अंबार देखने को मिल रहा हे ये हे थांदला नगर की स्वछता इस गंदगी का परमुख कार्ड उस रोड पर बने शादी बियाओ के लिए दिया जाने वाला गार्डन इस गार्डन का 1 रास्ता सीतलमादा मंदिर की ओर से है और दूसरा रास्ता घोड़ा कुंड मंदिर के यहां से सीधा बाईपास पर मिलता ही अभी नगर का प्रमुख मार्ग बंद होने के कारण लोग बाईपास होकर उसी रोड से घोड़ा कुंड मंदिर पहुंच रहे श्रद्धालु रोड पर गंदगी का अंबार देख स्वच्छता के बारे में बात कर रही जनता नगर परिषद को इस ओर भी ध्यान देना अनिवार्य है परंतु नगर परिषद भी किया करे मेट्रो गार्डन में शादी के बाद भी नगर परिषद को सूचित नहीं किया जाता है गार्डन संचालक द्वारा और रोड के पास ही डाल दिया जाता हे कचरा जिसे हवा में उड़ कर रोड पर और खाली पलाटो मे उड़ता नजर आता है नगर परिषद द्वारा गार्डन संचालक पर चालानी कार्रवाई कर साफ सफाई पर भी ध्यान देना चाहिए और उन्हें सख्त निर्देश भी देना चाहिए यदि अगर फिर से इस प्रकार की गंदगी आपके द्वारा फैलाई गई तो आप पर दुगनी चालानी कार्रवाई की जाएगी नगर परिषद ऐसा नियम बनाती है दो गार्डन संचालक द्वारा साफ सफाई का विशेष तौर पर भी ध्यान रखा जाएगा जिससे स्वच्छता में आगे बड़ने में एक पहल होगी इस और भी ध्यान दे खास कर स्वच्छता निरीक्षक l