ब्रउन शुगर पर बडी कार्यवाही
चार आरोपीयो से ब्रउन शुगर 20 ग्राम किमती 1,30,000 रुपये की जप्त किया
पुलिस अधीक्षक जिला झाबुआ अगम जैन , अति पुलिस अधीक्षक प्रेमलाल कुर्वे के निर्देशन एंव अनुविभागीय अधिकारी पेटलावद सु.श्री. सोनु डाँवर के मार्ग दर्शन मे थाना प्रभारी कल्याणपुरा निरी. कौशल्या चौहान ने दिनांक 17.02.2023 को मुखबीर कि सुचना से ब्रउन शुगर पर कार्यवाही कि जिसमे 20 ग्राम जप्त किया जा कर किमती 1,30,000 रुपये जप्त कर कार्यवाही कि गई ।
इस अनुक्रम मे दिनांक 17.02.2023 को थाना कल्याणपुरा टीम व्दारा मुखबीर कि सुचना पर से गुजरी बाजार कल्याणपुरा से श्यामु पिता रमण कटारा उम्र 22 साल निवासी कल्याणपुरा से अध जला नोट व ब्रउन शुगर पकडा जिसके खिलाफ 8/27 NDPS Act का अपराध क्र. 85/2023 का पंजीबध्द किया गया । इस अनुक्रम हमराह फोर्स के दबीश देकर टेम्पो स्टेण्ड कल्याणपुरा से केनी पिता प्रतापसिह भाबोर उम्र 23 साल निवासी कल्याणपुरा को 10 रुपये के अध जला नोट व ब्रउन शुगर के पकडा जिसके खिलाफ 8/27 NDPS Act का अपराध क्र. 86/2023 का पंजीबध्द किया गया । इस अनुक्रम मे मुखबीर कि सुचना से शासकीय स्कुल के पीछे से प्रताप उर्फ पल्लु गोयल उम्र 45 साल निवासी कल्याणपुरा और पवन पिता दादुलाल गोयल उम्र 32 साल निवासी कल्याणपुरा के कब्जे से करीबन 20 ग्राम ब्रउन शुगर किमती करीबन 1,30,000 रुपये का जप्त कर पकडा जिनके विरुध्द 8/21 NDPS Act के तहत अपराध क्र. 87/2023 का पंजीबध्द किया जाकर गिरफ्तार किया गया ।
आरोपीयो के नामः-
(1) प्रताप उर्फ पल्लु गोयल उम्र 45 साल निवासी कल्याणपुरा
(2) पवन पिता दादुलाल गोयल उम्र 32 साल निवासी कल्याणपुरा
(3) केनी पिता प्रतापसिह भाबोर उम्र 23 साल निवासी कल्याणपुरा
(4) श्यामु पिता रमण कटारा उम्र 22 साल निवासी कल्याणपुरा
सराहनीय योगदानः-
निरी कौशल्या चौहान, सउनि. राजेन्द्र राजपुत, सउनि. हिमांशु चौहान, कार्य. सउनि ज्ञानबहादुरसिह, कार्य. सउनि. प्रेमचंद परमार, प्रआर. 304 सेवरसिह, आर. 427 राजेन्द्र, आर. 147 रविन्द्र बरडे, आर. 336 राहुल, आर. 643 राजाराम, आर. 644 मोहन