कलेक्टर राघवेन्द्र सिंह ने किया छात्रावासों का औचक निरीक्षण

73


अलीराजपुर कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह ने आज खेल परिसर स्थित जिला की्रडा परिसर होस्टल, अंग्रेजी माध्यमिक विद्यालय एवं छात्रावास, संयुक्त बालिका होस्टल का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने छात्र एवं छात्रावासों के रहने, भोजन सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने बच्चों को उपलब्ध कराए जाने वाले भोजन, रहने की व्यवस्था, पानी की उपलब्धता, षिक्षण कक्ष, लाइब्रेरी आदि सहित अन्य व्यस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने निर्देष दिए कि बच्चों के लिए पर्याप्त रोषनी की व्यवस्था हो। खाना, नाष्ता, चाय आदि समय पर और पूर्ण गुणवत्ता के साथ उपलब्ध कराया जाए। उन्होंने होस्टल एवं स्कूल की व्यवस्था तथा रंग रोगन के निर्देष दिए। बच्चों के लिए बेहतर और षिक्षण की सामग्री डिस्प्ले की जाए। उन्होंने संयुक्त बालिका होस्टल की बाउंडीवाल निर्माण की प्रगति का जायजा लेते हुए समय सीमा में कार्य पूर्ण करने के निर्देष दिए। इस अवसर पर उन्होंने स्कूल एवं होस्टल में रहने वाली बालिकाओं से व्यवस्थाओं संबंधित फीडबैक लिया। उन्होंने बच्चों को मन लगाकर परीक्षा की तैयारियों के लिए प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग श्री जेएस डामोर सहित अन्य अधिकारीगण एवं होस्टल एवं स्कूल स्टाॅफ उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here