नाश्ते के पैसे मांगने पर दुकानदार के ऊपर खोलते तेल से भरी कढ़ाई फेंकी।
दो युवक आए चपेट में।
सरदारपुर। राजगढ़ थाना क्षेत्र के अन्तर्गत मंडी गेट के समीप नाश्ता करने वाले से पैसे मांगने पर दुकानदार के ऊपर गरम तेल भरी कढ़ाई फेंकने से दो युवक हुए घायल भैरूसिंह द्वारा बताया कि रोज की तरह मैं मेरी दुकान पर चाय नाश्ता बनाकर खड़ा था तभी संजय कॉलोनी से पप्पू बलवंत डामर व संतोष डामर आए मेरी दुकान पर नाश्ता किया नाश्ता करने के बाद मैंने उनसे पैसे मांगने की बात कही मेरे से गाली गलौज करते-करते मार्कशीट गाली गलौज कर मारपीट करने लगे तभी मैंने बचाव के लिए कहा मुझे क्यों मार रहे तो अचानक उन्होंने बजे बनाने के लिए गर्म तेल रखा था वह कढ़ाई उठाकर मेरे वह मेरे पुत्र दोनों के ऊपर डालने से हम दोनों काफी घायल हो गए हमने पुलिस थाना पर जाकर रिपोर्ट दर्ज की है पुलिस थाना राजगढ़ द्वारा जानकारी प्राप्त हुईकी भैरुसिह गामड जाति भील उम्र 45 साल निवासी संजय कालोनी राजगढ़ व अजय गामड दुकान पर भजिये बनाकर कढाई उतार कर नीचे रखी थी करीबन 10.30 बजे के लगभग पप्पु पिता बलवत डामोर व उसका लडका संतोष पिता पप्पु डामोर आये दुकान पर नास्ता किया बाद हमने नास्ते के पैसे मांगे तो पप्पु ने पैसे नही दिये
और पप्पु व उसका भाई संतोष ने भैरुसिह व अजय को पप्पु ने कढाई उठाकर उन के ऊपर गरम तैल उछालकर डाल दिया जिससे दोनों घायल हो गए। जिन्हें समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरदारपुर में उपचार जारी है ,वही डॉक्टर द्वारा बताया कि
अजय के सिर , सीना , पीठ व हाथ में तेल से जला है व भैरुसिह को दौने पैर की जांग व हाथ व गाल मे तेल से जल गया है दोनों का उपचार जारी है