कल्याणपूरा
आगमी त्योहार शिवरात्रि भगोरिया होली जैसे पर्व को देखते हुए थाना परिसर कल्याणपूरा में शांति समिति की बैठक आयोजित की गईं उक्त बैठक में नागरिकों ने आगामी त्योहार के लिए अपनी बात रखी जिन्हें थाना प्रभारी दिनेश रावत ने बड़ी गौर से सुना और कहा कि इस बार होलिका दहन दस बजे तक हो जाएगा साथ ही हुड़दंग करने वालो की खेर नही भगोरिया हाट में ट्रैफिक व्यवस्था पर इस बार विशेष ध्यान दिया जाएगा नगर में आने वाले तीनो रास्तो पर पार्किंग जॉन बनाए जाएंगे …..साथ ही धुलेटी के दिन लगने वाले गल के मेले में भी पुलिस के जवान तैनात रहेंगे साथ ही शिवरात्री या अन्य कोई भी कार्यक्रम में जनता को कोई समस्या आए तो आप तुरंत पुलिस को सुचना दे पुलिस हमेशा आपकी मदद के लिए तैयार है आप सभी को यह पर्व मिल बाटकर मनाना है इस दौरान नगर के नागरिक जनप्रतिनिधि पत्रकार गण ओर पुलिस स्टाफ मौजूद था ।