भारतीय जनता युवा मोर्चा रतलाम द्वारा केंद्रीय बजट 2023 के घोषित होने के उपरांत “भारत की अर्थव्यवस्था पर परिचर्चा” का कार्यक्रम आयोजित किया गया कार्यक्रम में स्वागत भाषण युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष विप्लव जैन व कार्यक्रम की रूपरेखा रखते हुए शहर विधायक चेतन्य काश्यप ने बताया भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र जी मोदी के नेतृत्व में विश्व के सम्मुख शीर्ष 5 इकोनामी में शामिल हुआ है भारत की अर्थव्यवस्था 5 ट्रिलियन डॉलर की इकोनामी बनने की ओर अग्रसर है अमृतकाल का यह बजट समग्र एवं समावेशी विकास, अंतिम व्यक्ति तक पहुंच, वित्तीय क्षेत्र को बढ़ावा देना, युवाओं की क्षमताओं को प्रोत्साहन एवं प्राथमिकता, बुनियादी ढांचे का विकास, निवेश की बढ़ती संभावनाए, रोजगार सर्जन, कृषि क्षेत्र में हरित विकास के लक्ष्य को प्राप्ति, वंचित वर्ग को विकास की मुख्य धारा से जोड़ने वाला मध्यमवर्ग की उम्मीदों को पूरा करने वाला बजट है ।परिचर्चा में भाजपा महामंत्री प्रदीप उपाध्याय, भाजपा व्यवसायिक प्रकोष्ठ संयोजक रजनीश जैन, रतलाम चार्टेड अकाउंटेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष अंकित बरमेचा, रतलाम के व्यवसायिक, औद्योगिक सामाजिक आर्थिक क्षेत्र में अग्रणी युवा तथा फाइनेंस व इकोनॉमी से जुड़े विद्यार्थी व युवा मोर्चा के जिला पदाधिकारीगण शामिल हुए।कार्यक्रम का संचालन जिला उपाध्यक्ष गौरव मूणत ने किया व आभार कार्यालय मंत्री सत्यजीत सिंह राजावत ने माना ।