सुरेश परिहार सारंगी।
अभी अभी एक बड़ी खबर करवड़ चौकी के ग्राम घुघरी से आ रही है। यहां माही नदी के पुल के पास बने डेम के किनारे एक बंद बोरी में शव मिलने से सनसनी मची हुई है। बताया जा रहा है किसी ने व्यक्ति की नृशंस हत्या करकर उसके हाथ पैर और गर्दन काटकर बोरे में भरकर फेंक दी। अब इस बोरे में किसका शव है यह अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाया है। फिलहाल मौके पर एसडीओपी सोनू डावर, टीआई राजुसिंह बघेल आदि पुलिस जवान मौजूद है।
अभी बोरी को खोला नही गया है। जिसके कारण यह पता नहीं चला है कि बोरी में बंद शव महिला का है या पुरुष का शव को पोस्टमार्टम के लिए शव को ले जाया गया है जांच के बाद ही विस्तृत जानकारी बताया जा सकता है।