अंतिम व्यक्ति तक भाजपा सरकार की योजना पहुंच रही है

319

 

झाबुआ विधानसभा की विकास यात्रा ग्राम पंचायत आंबखोदरा से प्रारम्भ हुई,यात्रा का शुभारंभ पूर्व विधायक माननीय शांतिलाल बिलवाल द्वारा माँ सरस्वती की पूजा अर्चना कर किया गया,आज विकास यात्रा आबाखोदरा, कालापीपल, डुम्पाड़ा, आमलिफलिया ढेकल छोटी होकर पिपलीपाड़ा पहुँची,सभा को सम्बोधित करते हुए पूर्व विधायक शांतिलाल बिलावल ने भाजपा सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को गिनाया तथा कांग्रेस भाजपा के कार्यो में विभिन्ता बताई, भाजपा सरकार किसानों को 0% ब्याज दर ऋण देने वाली सरकार है, भाजपा सरकार ने हमें 100 डायल, जननी एक्सप्रेस, 108 , प्रधानमंत्री आवास ,शौचालय , जैसे सुविधाएं दी है तथा सिर्फ 1 रुपये किलो गेंहू चावल यहाँ तक कि कई महीनों से तो गेंहू चावल भी फ्री में दिया जा रहा है ! साथ ही कल्याणसिंह डामोर,सुनीता अजनार,बहादुर हटिला,सुरभान गुण्डिया द्वारा भी सभा को सम्बोधित किया गया,यात्रा के दौरान आम्बाखूदरा, कालापीपल भोयरा दुमपाड़ा फुलधवड़ी, पिपलीपाड़ा ढेकल बड़ी पंचायत में जल जीवन धारा एवं सी सी रोड नाडेप का लगभग 8 करोड़ 32 लाख 42 हजार के निर्माण कार्यो का भूमि पूजन किया गया ! एवं आज झाबुआ जनपद की विकास यात्रा का समापन्न पिपलीपाड़ा में किया गया।यात्रा में भाजपा जिलामहामंत्री सोमसिंह सोलंकी, जनपद अध्यक्ष कमोद्दी हरु भूरिया, जिलापंचायत सदस्य बहादुर हटिला , भाजपा मंडल अध्यक्ष सुरभान गुण्डिया, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष बहन सुनीता जनपद सदस्य मा कमल डामोर,सुरेश भूरिया, वरिष्ठ नेता कल्याणसिंह डामोर , अजनार मंडल महामंत्री शरमा भूरिया,सरपंच पारू पारगी,मेजिया कटारा, मंगीलाल भूरिया मुख्य रूप से उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here