सुरेश परिहार सारंगी।
थांदला बदनावर स्टेंट हाइवे 18 नम्बर रोड़ टु लेन रोड पर 15 फरवरी को गैस सिलेंडर से भरें ट्रक पलटी खाने से सिलेंडर में आग लग गई और विस्फोट होने लगा था जिस पर प्रशासन ने इस रोड पर बड़े व भारी वाहनों का आवागमन बंद कर करडावद और माही किनारे पर वाहान खड़े कर दिए गए हैं जिस के चलते लगा वाहनों की बड़ी बड़ी लाइन लग गई है और यह सब सकडें टु लेन रोड के कारण करना पड़ा और अकसर इस सकडें व टुलेन थांदला बदनावर रोड पर एक्सीडेंट भी आये दिन होते रहते अगर सरकार जो फोरलेन रोड़ बदनावर तक कार्य शुरू किया है उसे बढ़ाते प्रस्तावित फोरलेन को आगे बढ़ाया जाए ताकि आए दिन होने वाले एक्सीडेंट बंद हो सकें और आवागमन सुगम किया जा सके ।