विकास यात्रा भ्रमण के दौरान कलेक्टर ने स्कूलों एवं पेयजल की व्यवस्था का भी आकस्मिक निरीक्षण किया

561

परिवेश पटेल रायपुरिया

कलेक्टर श्रीमती रजनी सिंह ने विकास यात्रा पेटलावद क्षेत्र के ग्राम पीठडी के आयोजन में सम्मिलित होने के पश्चात् शासकीय माध्यमिक विद्यालय अलस्याखेडी(रामनगर) एवं आंगनवाडी का आकस्मिक निरीक्षण किया एव व्यवस्था का जायजा लिया एवं तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिये। शासकीय माध्यमिक विद्यालय अलस्याखेडी का आकस्मिक निरीक्षण किया बच्चों से रूबरू चर्चा की एवं शिक्षकों के द्वारा पढाये जा रहे कोर्स के संबंध में आवश्यक जानकारी प्राप्त की। शैक्षणिक स्तर अत्यन्त खराब होने पर उपस्थित गेस्ट टीचर को तत्काल हटाये जाने के निर्देश दिये। इसके पश्चात् जनजातीय बालक छात्रावास एव स्कूल रायपूरिया का आकस्मिक निरीक्षण किया यहां पर चल रहे निर्माण कार्यो की व्यवस्था का जायजा लिया एवं आवश्यक निर्देश दिये।
श्रीमती सिंह ने प्रधानमंत्री आवास की योजना में निर्मित किये जा रहे आवास के लिये हितग्राही श्रीमती रणदीबाई ग्राम धनपुरा ग्रामपंचायत कुडवास से रूबरू चर्चा की एवं हितग्राही को जल्दी आवास बनाये जाने की समझाइश दी। यहां पर जल जीवन मिशन के कार्यो का अवलोकन किया एवं अव्यवस्थित पाये जाने पर तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री अनिल कुमार राठौर, सीईओ जनपद पंचायत राजेश दीक्षित, एसडीओ पीएचई श्री डावर, बीईओ श्री राकेश यादव, प्रभारी पीआरओ श्री सुधीर कुशवाह, बीआरसी श्रीमती रेखा गिरी, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी श्रीमती प्रियका अग्रवाल, परियोजना अधिकारी महिला बालविकास सुश्री इशिता मसानिया आदि अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here