पत्नी ने नशा करने से मना किया तो पति ने लगादी नहर में छलांग।  ग्रामीण युवाओं ने एक पत्नी के सुहाग को नहर में डुबने से बचाया।

2401

पत्नी ने नशा करने से मना किया तो पति ने लगादी नहर में छलांग। 

ग्रामीण युवाओं ने एक पत्नी के सुहाग को नहर में डुबने से बचाया।

सुरेश परिहार सारंगी।

   

उज्जैन दर्शन करने जा रहे गुजरात के रहने वाले आकाश पिता नगीनभाई परमार, अपने परिवार के साथ कार से जा रहे थे करीबन आज 11:00 बजे के लगभग सारंगी के आगे बड़ी नहर के पास पहुंचे थे जहॉ पर पत्नि द्वारा शराब पीने से मना करने की बात को लेकर विवाद हुआ और गुस्से में आकर पति ने एकाएक अपनी कार से उतरकर पानी से भरी नहर में छलांग लगा दी मौके पर रहे राकेश भाभर और भारत भूरिया निवासी छायनपाड़ा द्वारा उक्त व्यक्ति को बचाने के लिए अपनी जान की परवाह किए बगैर छलांग लगा दी एवं डुबते व्यक्ति को बाहर निकाला पास में ही थाना प्रभारी पेटलावद और SDRF की टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर उक्त व्यक्ति के पेट से पानी निकालकर उसकी जान बचाई एवं प्राथमिक उपचार करवाया गया। उक्त व्यक्ति प्राथमिक उपचार के बाद खतरे से बाहर होना डाक्टर द्वारा बताया गया। निश्चित रूप से मौके पर ग्रामीण युवाओं एवं रेस्क्यू टीम द्वारा समय पर कार्यवाही नहीं की जाती तो मृत्यु होना तय थी। उक्त कार्य के लिए SDRF टीम और थाना प्रभारी पेटलावद, चौकी प्रभारी सारंगी का विशेष योगदान रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here