भारतीय जनता पार्टी ने जो मंच से कहा हे वो पूरा करती है,भाजपा की जन हितैषी योजना आमजन के लिए कारगार साबित हो रही है,मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार की योजनाओं सर्व वर्ग के लिए रामबाण साबित हो रही है,भाजपा की केंद्र और राज्य सरकार अंतिम पंक्ति तक में व्यक्ति तक पहुंच रही है,उक्त बात पूर्व विधायक शांतिलाल बिलवाल ने विकास यात्रा के दोरान कही,जिले में निकल रही विकास यात्रा आज झाबुआ विधानसभा की झाबुआ नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 16 में पहुंची उसके बाद आदिवासी समाज के मसीहा स्व दिलीपसिंह भूरिया की प्रतिमा पर मालियापर्ण कर कन्या पूजन करके प्रारम्भ की गई,यात्रा विभिन्न वार्डो में होती हुई राजवाड़ा पर पहुँची जहाँ पर पूर्व विधायक शांतिलाल बिलावल ने सभा को सम्बोधित किया एवं भाजपा सरकार के विकास कार्यो के बारे में बताया एवं लाड़ली लक्ष्मी, विधवा पेंशन, हितग्राहियों को प्रमाण पत्र वितरण किये तथा नगर के युवा प्रतिभावान खिलाड़ियों का मेडल पहना कर सम्मान किया,इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष कविता सिंगार, उपाध्यक्ष लाखनसिंह सोलंकी, पूर्व जिलाध्यक्ष दौलत भावासर, मंडल अध्यक्ष अंकुर पाठक, जिला मंत्री विश्वनाथ सोनी, बहन संगीता पलासिया पूर्व मंडल अध्यक्ष दीपेश बबलू सकलेचा, पार्षद पर्वत मकवाना,विजय माली, नरेंद्र राठौरिया एवं अन्य पार्षदगण एवं अजय पोरवाल,किशोर भाभर,राजू थापा,बहन शोभा कटारा, स्वेता मुख्य रूप से उपस्थित थे।