अवैध रूप से हो रही शराब परिवहन को पकड़ने में पेटलावद पुलिस को मिली सफलता। 7 पेटी पावर 10000 सुपर स्ट्रांग बीयर व एक स्वीफ्ट कार जप्त।

342

अवैध रूप से हो रही शराब परिवहन को पकड़ने में पेटलावद पुलिस को मिली सफलता।

7 पेटी पावर 10000 सुपर स्ट्रांग बीयर व एक स्वीफ्ट कार जप्त।

वॉइस ऑफ झाबुआ

झाबुआ पुलिस अधीक्षक अगम जैन के द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध कार्यवाही हेतु निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय प्रेमलता कुर्रे, अनुविभागीय अधिकारी(पुलिस) सोनू डावर के निर्देशन में थाना प्रभारी राजेश सिंह बघेल एवं चौकी प्रभारी बामनिया अशोक बघेल व पेटलावद पुलिस टीम के द्वारा ग्राम असालिया स्कूल के पास एक सफेद रंग की स्विफ्ट कार में अवैध रूप से शराब परिवहन की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी पेटलावद एवं चौकी प्रभारी बामनिया की संयुक्त टीम द्वारा असालिया में रोड पर घेराबंदी कर मारुति स्विफ्ट कार क्रमांक GJ 05 JB 0971 को चेक करते हुए उक्त वाहन के अंदर 07 पावर 10000 सुपर स्ट्रांग बियर कुल 84 बल्क लीटर कीमत ₹16000 की पाए जाने पर आरोपी सीताराम पिता सुखराम डोडियार निवासी उंडवा कसारबर्डी,भगत सिंह पिता गोवर्धन गरवाल निवासी निवासी पंथ बोराली, मिथुन पिता मडिया गरवाल निवासी पंथ बोराली को गिरफ्तार किया जाकर थाना पेटलावद पर अपराध क्रमांक84/2023 धारा 34(2).36 आबकारी एक्ट के तहत पंजीबद्ध किया गया।

इनका रहा सराहनीय योगदान-

अपराध में अवैध शराब जप्त करने में थाना प्रभारी राजू सिंह बघेल,उपनिरीक्षक अशोक बघेल, उप निरीक्षक नरेश निनामा, प्रधान आरक्षक 01 राजेंद्र रावत, प्रधान आरक्षक 274 योगेंद्र गोयल,प्रधान आरक्षक 416 रमेश जमरा,महिला आरक्षक 654 कलम चौहान का सराहनीय योगदान रहा। टीम को पुलिस अधीक्षक द्वारा उचित इनाम से पुरुस्कृत करने की घोषणा की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here