आगामी त्यौहार को देखते हुए करवड़ चौकी परिसर में शांति समिति की बैठक सम्पन्न हुई
होली का त्योहार शान्तिपुर्ण व भाई चारे तरीके से मनाये
करवड़ से विनोद शर्मा
करवड़ – चौकी परिसर करवड़ में बुधवार को शांति समिति की बैठक सम्पन्न हुई, आगामी होली व भगोरिया त्यौहार को देखते हुए शांतिपुर्ण वातावरण बनाये रखते हुए त्यौहार मनाने की अपील की गयी। और होली व भगोरिया हाट बड़े ही धूमधाम से मनाते हे तथा वर्तमान में चल रहे अपराध के बारे में अवगत कराते हुए चौकी प्रभारी गोवर्धन मकवाना ने जानकारी देते हुए बताया कि अपने-अपने दुकान के बाहर सीसीटीवी कैमरा जरूर लगाये ओर रात्रि में अपने घर- दुकान के बाहर का एक बल्ब जरूर चालू रखे ओर कोई संदिग्ध व्यक्ति दिखे तो करवड़ चौकी में सूचना दें ,आम जनता के सहयोग के बगैर चोरी की घटना रुक नहीं सकती है ।इस अवसर पर चौकी प्रभारी गोवर्धन मकवाना , विजेंद्र यादव, पुलिस स्टाफ मौजुद थे एवं ,जनप्रतिनिधि,गणमान्य , व्यापारी,नागरिक,पत्रकारगण,बंशीलाल शर्मा,सरपंच विकाश गामड,उपसरपंच राजेश पाटिदार,प्रकाश भंडारी ,अशोक वर्मा,भेरुसिह चौहान, सूरज गामड, अरुण पाटिदार नारायण प्रजापत ,राधेश्याम प्रजापत , मोहन पाटिदार,अरुण श्रीमाल,गौतम निनामा , पपु कटारा आदि शांति समिति की बैठक में उपस्थित रहे।