आज पेटलावद मे राज्यपाल के सामने एकलव्य विद्यालय की जमीनी व्यवस्था से बच्चो ने रूबरू कराया तो सभी के पैरो तले की जमीन खिसक गई और सभी बगले झाँकने लगे। ठीकरा किसी पर तो फूटना था और होस्टल अधिक्षिका को निलंबित किया गया l पर आज जिस तरह की घटना हुई उससे ये तो तय है की जिले के अधिकतर होस्टलो मे सब कुछ सही नहीं चल रहा है, पेटलावद के होस्टलो मे तो कतई नहीं, यहाँ तक की एक होस्टल तो ऐसा है की जहाँ केवल खाना पूर्ति हेतु छात्राओ की फर्जी उपस्थिति व फर्जी बिल लगाये जाते है अगर सही से जाँच की जाये तो निश्चित ही बड़ी पोल सामने आ सकती हैं l इसी कड़ी मे कलेक्टर ने अधिनस्त अधिकारीयों जिसमे एसडीएम , तहसीलदार तथा नायब तहसीलदार और प्राचार्य को छात्रावासों का निरीक्षण करने तथा अनियमितता पाने पर अनुशासनात्मक कार्यवाही का प्रस्ताव प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं सभी व्यवस्थाएं छात्रावास संचालन मार्गदर्शिका के अनुसार सुनिश्चित करने के निर्देश दिये है कल ही सभी प्राचार्य अपने अपने प्रभार के छात्रावास का निरीक्षण करेंगे और रजिस्टर में अंकित निरीक्षण रिपोर्ट की फोटो प्रति कलेक्टर महोदय को 4:00 बजे तक अनिवार्यत : भेजने के निर्देश जारी किये गये हैं l
सूत्रों का कहना है कि अधीक्षक के निलंबन में अभी कुछ ही समय हुआ है और सेटिंगबाज अभी से सेटिंग में लग गए है कलेक्टर साहब से अनुरोध है कि बच्चो के भविष्य को देखते हुवे कोई योग्य ओर ईमानदार अधीक्षिका की नियुक्ति आपके ही दिशा निर्देशन में ही हो