थांदला के 4 मेघावी छात्रों का IIT JEE मेंस 2023 परीक्षा में चयन।

675
Voice of Jhabua

झाबुआ राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी द्वारा आईआईटी जेईई मेंस 2023 परीक्षा के परीक्षा परिणाम घोषित हुए जिसमें जवाहर नवोदय विद्यालय थांदला झाबुआ के 04 मेधावी विद्यार्थियों का चयन हुआ ।विद्यालय के प्राचार्या भावना शेलके के निर्देश पर प्रतियोगी परीक्षा प्रभारी संतोष चैरसिया पीजीटी रसायन विज्ञान ने बताया कि विद्यालय के कक्षा 12वीं के होनहार छात्र मास्टर शिवम वर्मा पुत्र अरुण वर्मा, मास्टर नमन घोटी पुत्र राजेंद्र सिंह घोटी, मास्टर दिव्यांश मालवीय पुत्र राजेश मालवीय, और मास्टर सन्नी परिहार पुत्र अशोक परिहार का आईआईटी जेईई मेंस 2023 परीक्षा के एडवांस द्वितीय चरण के लिए चयन हुआ है।प्राचार्या शेलके ने विद्यालय के समर्पित विद्वान शिक्षकों की मेहनत और उनके मार्गदर्शन को की प्रशंसा की और समस्त चयनित छात्रों व उनके परिवार वालों को अपनी शुभकामनाएं दी उन्होंने बताया कि विद्यालय के रसायन विज्ञान शिक्षक संतोष चैरसिया, भौतिकी शिक्षक दरबार सिंह, गणित शिक्षक लक्ष्मी पाठक, अनिल कुमार के उचित मार्गदर्शन के कारण ही हमारे 4 बच्चे इस प्रतिष्ठित परीक्षा में सफल हो विद्यालय, अपने परिवार एवं क्षेत्र का नाम रोशन किए। उन्होंने समस्त शिक्षकों, पालकों को उनके उज्जवल भविष्य की बधाई और शुभकामनाए दी।

क्रमांक 43/228

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here