अरे वाह…!खिलौना घोटाला करने वाली ब्लैक लिस्टेड फर्म फिर सक्रिय हो रही है…!

1170

 

 

@वॉइस   ऑफ   झाबुआ

आपकों मालूम तो होगा… स्कूली बच्चों का खिलौना घोटला… जो जिले भर नही प्रदेश भर में चर्चाओं में रहा… और प्रदेश के मुखिया की फटकार के बाद सभी फर्मो पर मामले भी दर्ज हुए.. झाबुआ की भी एक फर्म पर मामला दर्ज हुआ… जिसका 420 संचालक सीधे प्रदेश के नेताओं से सम्बंध होने की ही बात करता है… ओर जिसने कई नेताओ का नाम ले लेकर स्कूलों में इतने घटिया किस्म के खिलौने दिये कि जांच हुई तो कुछ जगह से रातोंरात खिलोने भी लाया ओर फरार भी हो गया… भाजपा के नेता भी इस घोटाले में इसकी मद्द की थी… लेकिन जब मामला दर्ज हुआ तो सब ग़ायब हो गए… अब एक बार फिर इन भाजपा नेताओं और पत्रकारों के साथ मिल फिर से सरकार को चूना लगाने की तैयारी कर रहा है… पत्रकारों के साथ इसकी बैठक भी हो रही है… किसी के साथ मंदिर पर छिप कर…तो किसी के साथ दुकान और घर पर… और ये सब मिल कर तैयारी कर रहे है कि प्रशासन इस 420 पर कार्रवाई ना करें… मामला सेट हो जाए…सुत्र तो बता रहे है कि कोई नई फर्म के माध्यम से ये 420 काम काम कर रहा है… और मंदिर, घर और दुकान पर मिलने वाले पत्रकार खबर भी नही छापेंगे और अधिकारियों और कर्मचारियों से भी बात करेंगे… ये मामला भी सेट हो गया है… लेकिन पत्रकार सोच रहे है वो भी बच जाएँगे लेकिन इस बार ऐसा नही होगा… इन पत्रकारों के भी कई कारनामें है वो मैं जल्द ही आपकों बताएँगे.. लेकिन प्रशासन से निवेदन है कि इस 420 फर्म वालें को कलेक्टर कार्यालय में आने न दे कहीं कलेक्टर, जिला पंचायत सीईओ, एसडीएम…तहसीलदार आदि का नाम लेकर कुछ घोटाला न कर दे और छवि आपकी धुमिल न हो… पीछले बार भी जिला पंचायत सीईओ को अपना रिश्तेदार बताकर खुब घोटाले किए… प्रशासन के सभी जिम्मेदार अधिकारी इस 420 घोटाले बाज को सभी जानते है… विशेष तौर पर जिला पंचायत सीईओ साहब विशेष ध्यान दे… क्योकि कुछ दिनों से ये 420 जिला पंचायत और एनआरएलएम कार्यालय के ईर्द गिर्द नजर आया है… कही ऐसा न हो की ये एक ओर बड़ा घोटाला करे ओर आपका नाम बदनाम ना हो… तो सावधान रहिये सतर्क रहीये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here