

अलीराजपुर
मध्यप्रदेश में जब से आम आदमी पार्टी ने सभी सीटों पर चुनाव लड़ते का एलान किया है तब से भाजपा कांग्रेस के नेता तो बौखला गए थे और अब कुछ सामाजिक संगठन भी बौखला गए है ।आजादी से लेकर अब तक जितना भी भ्रष्टाचार हुवा है ।कांग्रेस भाजपा ने मिलकर किया है और देश की जनता की मेहनत का रूपया खूब खाया और अपनी जिंगदी आलीशान जीने में खर्च भी किया परंतु आज एक सामाजिक संगठन के नेता को आम आदमी पार्टी भी दिखाई दे रही है प्रदेश में आज़ादी के बाद अभी पहली बार प्रदेश में आम आदमी पार्टी चुनाव लडेगी और अभी तो मात्र घोषणा हुई है आम आदमी पार्टी जब मैदान में उतरेगी तब क्या होगा लोगो को समाज और सामाजिक संगठन के नाम पर एक दिन का ढोंग कर बाकी दिन कही गुम हो जाना या राजनेतिक पार्टियों भाजपा और कांग्रेस के नेताओ को अपने सहयोगियों के वोट और अपने जीते हुवे प्रतिनिधि बेचकर उनसे मिली रेवड़ियां पाकर अपने समाज के कुछ लोगो से वाहवाही करवाना ही समाज के लिए काम करना नही है ।अलीराजपुर जिला जिस तरीके से पूरे प्रदेश में हर काम में फिसड्डी है ।फिर कोन सी विकाश यात्रा शिक्षा स्वास्थ्य रोजगार और बिजली पानी जेसी मूलभूत सुविधाओ के लिए जिले का नाम नागरिक आज भी तरसता है और सुविधाओ के लिए आज भी सरकार जनप्रतिनिधियों की ओर ताकता रहता है लेकिन आज भी वह मजबूर है मूलभूत सुविधाओ के लिए ।आम आदमी पार्टी जिले में प्रथम बार विधानसभा चुनाव लडेगी जिससे अभी से ही सामाजिक संगठन और भाजपा कांग्रेस के नेताओ की कुर्सी हिलने लगी है और कुछ सामाजिक संगठन के लोग खुद विधायक बनने के सपने देख रहे है उनको अब आम आदमी पार्टी के ईमानदार लोग और उनके किए गए जनता से हर एक वादे भी ईमानदारी से निभाने के कारण खुद की जमीन सकते देख बेवजह आरोप और प्रत्यारोप लगाना चालू कर दिया है ऐसा करके सामाजिक संगठन के लोग प्रसिद्ध होना चाहते है लेकिन जनता शिक्षित और जागरूक हो गई है ।वह अब किसी भी झूठे और वादा खिलाफी करने वाले नेताओ और जनप्रतिनिधियों को वोट नहीं करेगी और अब जनता ईमानदार पार्टी और ईमानदार नेताओ को वोट करेगी जिससे सामाजिक संगठन के लोग खोफ खाने लगे है क्योंकि अब जनता उनकी झूठी बाते नही मानती ।।