फूलमाल क्षेत्र के कुंडवाट में पटेल महासम्मेलन संपन्न हुवा

801

Voj /संपत धाकड़

आदिवासी सुरक्षा मंच एवम ग्राम सभा के माध्यम से आलीराजपुर जिले के ग्राम पंचायत कुंडवाट में पटेल महासमेलन की बैठक रविवार को रखी गई। जिसमे लग भग 20 गांव के पटेल, सरपंच पुजारा, चौकीदार और पढ़े लिखे युवा नौजवान उपस्थित रहें हैं। शमशेर सिंह पटेल के नेतृत्व में पटेल महासम्मेलन की बैठक रखी जिसमें मुख्य बात इस प्रकार रखी हैं, 1.सामाजिक न्याय व्यवस्था में समाज में बड़े-बड़े निर्णय लेने में समाज आगे आ रहा है।
2.विदेशी शराब बंद
3.कोल्डिंग सोडा बंद
4.दहेज प्रथा पर पाबंदी लगाना
5.धर्मांतरण करने वाले पर प्रतिबंध
6.बाबा इंदल देव पाटले पूजन को कम खर्चे में करना
7.बाल विवाह पर प्रतिबंध लगाना
8.शादी कार्यक्रम में अब केवल मामा के सिवाय भुवा जीजा जी नही लायेंगे डीजे। अनावश्यक सट्टे की दुकान, विदेशी शराब की दुकान लगाने पर प्रतिबंध
9. आदिवासी समाज में कोई लड़की भाग जाती हैं, या लड़का भगाकर ले जाता हैं। उसकी उम्र 18 वर्ष से कम है तो उसके ऊपर भी कानूनी कार्रवाई कि जाए।और,दो , तीन लाख रुपए लेते थे,वो अब कम से कम 52000 हज़ार रुपए ही देंगे, और लेंगे भी
10.मुख्य बिंदु- शिक्षा के क्षेत्र में भी गांव – गांव में ग्राम सभा के माध्यम से सुधार करेंगे ।
11.अलीराजपुर जिले में अधिक से अधिक लड़के, हो या लड़किया प्यार, प्रेम के चक्कर में बढ़ती हुई आत्महत्या को किस प्रकार रोका जाए ।
12.नशा मुक्ति के लिए ग्राम सभा के माध्यम से गांव गांव अभियान चलाया जाए।
13. बारमा, या नुक्ता में बर्तन, जैसे- गिलास, थाली, लोटा, डिस बाटने पर रोक लगाई जाए।
14.शादी, विवाह में कम से कम 6 जोड़ी ही कपड़े लिए जाए।
15.आदिवासी समाज में किसी लड़की को कोई जबरदस्ती रेप करता है या करने की कोशिश करता है, तो वह लड़की घर आकर सब घटना मा बाप को बता देती हैं तो लड़कें को 30000 रुपये दण्ड का प्रावधान है ओर अगर कम दण्ड होने की वजह से लड़का दुबारा उस लड़कि की आबरू पर हाथ डालता है और लड़की दुबारा घर आकर उस घटना की जानकारी दे देती हैं तो 100000 एक लाख रुपये लड़के पर दण्ड का प्रावधान होगा।
16.शादी ब्याह, मांगलिक कार्यक्रम में कोई किसी के यहाँ बियर की पेटी, DJ ले जा रखा है तो उसे निमंत्रण पत्र मे नोट कर लिखना होगा कि आपके यहाँ शादी मांगलिक कार्यक्रम में हमने बियर की पेटी, DJ लाये थे तो अब आपको हमारे यहाँ उस भाव से रुपये रख देना होगा अपने रुपये मांगने मे किसी को कोई परहेज़ नहीं होनी चाहिए क्योंकी हमने ये वस्तु मदद के लिए रखी थी जो आज वापस लेना हैं।
17. चाहे लड़के हो या लड़की की शादी हो मामा द्वारा जो बकरा खाया जाता तो उसे पूर्ण रूप से बंद कर दिया गया है।
18.शादी में न किसी को गमचा, न साल, न टोवेल किसी भी प्रकार की वस्त्र भेट नहीं किया जाएगा ।
19.हरिजन समाज में शादी ब्याह मे 40000 रुपये दहेज ओर छः जोड़ी कपडे लेने का प्रावधान है बाकी नियम अपने समाज (ST) के अनुसार होगा
बस अभी शुरुआत है,बहुत कुछ बदलाव होगा। सामाजिक कार्यकर्ता होने के नाते सभी से आग्रह करता हूं,ऐसा हर गांव में निर्णय लेने की आवश्यकता है। बैठक में मुख्य अतिथि- भंगू सिह तोमर, सरपंच श्री शमशेर सिंह पटेल, रतन सिंह रावत,अरविन कनेश दादू सरपंच रावजी सरपंच, डूगरसिंह चौहान सरपंच उतावली, अतुल तोमर, विक्रम चौहान, अश्विन पटेल, महेश पटेल झरकली, मनीष चौहान, मनकर पटेल , उमेश तोमर और समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे। जय जोहार, जय आदिवासी ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here