करवड़ से विनोद शर्मा
ग्राम पंचायत करवड़ में संत शिरोमणि श्री रविदास जी महाराज की जन्म जयंती बड़ी ही धूमधाम से मनाई गई जिसमें सरपंच विकास बाबूलाल गामड़ ने गुरु रविदास जी फोटौ पर माल्याअर्पण कर पूजा पाठ की इस कार्यक्रम मे गाव के वरिस्ट गणमान्य नागरिक ग्राम पंचायत के उपसरपंच राजेश पाटीदार रोजगार सहायक संगीता सिनम बहुजन समाज पार्टी जिला अध्यक्ष रामचंद्र सोलंकी एवं गांव के वरिष्ठ धनराज सिनम ,धर्मेंद्र सोलंकी ,विदेश बामणिया ,राजेंद्र बामणिया ,रमेश सीनम ,अशोक तवर , राकेश सीनम ,विष्णू पाटिदार, राजेश गेहलॉद एवं अनेक ग्रामीण जन एवं समाज जन उपस्थित रहे