विनोद शर्माशुक्रवार को ग्राम के शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक स्कुल,करवड़ मे संकुल केंद्र मे जन शिक्षक शिक्षिकाओ को मुख्य अतिथी बंशीलाल शर्मा की उपस्थिती मे प्रशिक्षण दिया गया प्रशिक्षण के दोरान वीडियो के माध्यम से बच्चो मे अनपढ़ माता पिता द्वारा शिक्षा का स्तर केसे सुधारा जाए,जन शिक्षक ने उपस्थित शिक्षको से परिचय प्राप्त कर नाम के आधार पर खाद्य सामग्री के तीन नाम जाने,प्रशिक्षण के दोरान शिक्षा का स्तर केसे बाढाया जाय प्रशिक्षण पूर्व माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर माँ सरस्वती गीत वन्दना की इस प्रशिक्षण मे सराहनीय योगदान रहा सूर्यपालसिह ,लक्ष्मीनारायण
केरावत,गायत्री जयसवाल,भुरकी गामड,गीता निनामा,जसवंतसिह पवार आदी उपस्थित थे।जन शिक्षक दिनेश चंद्र मेडा ने माँ सरस्वती के तस्वीर पर माल्यार्पण कर शुरुआत की।