पारा सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में सोमवार को तीन दिवसीय वार्षिकोत्सव की शुरुआत हुई। प्राप्त जानकारी अनुसार आयोजन के उद्घाटन समारोह में झाबुआ कॉलेज के पूर्व प्राचार्य प्रदीप संघवी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा अजजा मोर्चा के जिला महामंत्री वालसिंह मसानिया ने की। अभा श्री राजेन्द्र जैन महिला परिषद पारा की अध्यक्षा मुक्ति भंडारी विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थी। संस्था के अध्यक्ष प्रकाश तलेसरा, व्यस्थापक प्रकाश छाजेड, धनराज व्होरा, पलाश कोठारी, सुशील छाजेड़ अतिथि के रूप में कार्यक्रम में उपस्थित थे। मुख्य अतिथि प्रदीप संघवी ने अपने उद्बोधन में कहा की शिक्षक और विद्यार्थी के बीच सतत संवाद होना चाहिए ।कोई भी विद्यार्थी प्रारंभ से कमजोर नहीं होता है इसलिये शिक्षक को हमेशा कमजोर विद्यार्थी पर स्नेह पूर्वक ध्यान देना चाहिए । सरस्वती शिशु मंदिर वह संस्थान है जहां विद्यार्थीयो को उस तरह के संस्कार दिए जाते हैं जिससे आगामी समय में उनके जीवन में उन्नति के लिये सार्थक सिद्ध होंगे। आपने कहा की माता पिता बड़ी अपेक्षा से बच्चों को स्कूल भेजते हैं इसलिये शिक्षको का भी दायित्व होता है कि सभी पर शिक्षा के साथ संस्कारों पर भी ध्यान दें।