…
पेटलावद —
जिले के पेटलावद की एकलव्य स्कूल में राज्यपाल महामहिम मंगू भाई पटेल का कार्यक्रम प्रायोजित था, जहां चलते कार्यक्रम में उपस्थित छात्राओं ने प्रिंसिपल व छात्रावास अधीक्षीका के खिलाफ ही राज्यपाल के सामने उनकी पोल खोल दी ,और राज्यपाल को बताया कि अधीक्षिका एवं प्रिंसिपल दोनों हमें समय पर खाना नहीं देते हैं ,और दाल भी पतली पानी वाली रहती है,हरि सब्जी तो कभी बनती ही नही है। प्रिंसिपल ने अपने उद्बोधन में राज्यपाल के सामने कहा कि हॉस्टल में बच्चों को तीन बार भोजन दिया जाता है, जबकि यह सरासर गलत है, हमें केवल दो बार ही भोजन दिया जाता है ,वह भी घटिया किस्म का होता है, हम जैसे तैसे यहां खाकर पढ़ाई करने को मजबूर है, यह सब छात्राओं ने राज्यपाल के सामने माइक लेकर बिना डर से कहा। एक महिला पुलिस थाने का आवेदन लेकर राज्यपाल महोदय के गाड़ी के आगे खड़ी रहे अधिकारी हटाते दिखाई दिया