हेमन्त राठौड़
ग्राम पंचायत करड़ावद के तत्वाधान में शासकीय हाई स्कूल करड़ावद में आनंद उत्सव का आयोजन मनाया गया जिसमें शासन द्वारा निर्धारित विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधियां जैसे भजन, गायन, लोक नृत्य और खेलकूद का अयोजन किया गया जिसमें ग्राम पंचायत एवम ग्राम करड़ावद के आमजन और स्कूल के लगभग 400 छात्र छात्राओं तथा स्कूल स्टॉफ ने अति उत्साह से सभी गतिविधियों में भाग लिया l इस उत्सव पर स्कूल परिसर में कबड्डी, चेयर रेस, रस्सा कस्सी, बोरा रेस, लंगड़ी रेस और सभी के द्वारा सामुहिक पारंपरिक डांस कर आनन्दपूर्वक डांस और खेलो में भाग लिया। नोडल नानूराम गामड़ ने जीवन में खेल और सांस्कृतिकता का महत्व बताया गया। हिंदुस्तान का दिल धड़का दो की थीम पर सभी ने डांस किया । ग्राम पंचायत करड़ावद द्वारा छात्र छात्राओं को पुरस्कार वितरण किया गया। कार्यक्रम का संचालन प्राचार्य गोपाल काग द्वारा किया गया। इस उत्सव में नोडल नानूराम गामड़, सरपंच रामसिंह सिंगाड, सचिव मांगीलाल बिलवाल, रोजगार सहायक बाबूलाल देवड़ा, रामगढ़ सचिव राजेंद्र पाटीदार, प्रहलाद पाटीदार, धीरेंद्र, खेलो इण्डिया ब्लॉक को ऑर्डिनेटर हेमराज गणावा, प्राचार्य गोपाल काग, कय्यूम खान, पप्पू लकवाल,कोमल भाबर, भगवती भोई, गायत्री धमानिया, प्रेमसिंह भाबर, बाबुलाल सोलंकी,अंजुम खान, पदमा निनामा और रेखा राव उपस्थित रहे।