अक्षय चौहान,खवासा
खवासा– ग्राम खवासा की शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की कक्षा 8 वी में पढने वाली छात्रा कुमारी डोली मुकेश पवार ने राष्ट्रीय मीन्स कम मेरिट स्कॉलरशिप योजना चयन परीक्षा में जिले में प्रथम स्थान प्राप्त कर संस्था और गांव का नाम रोशन किया है स्कॉलरशिप में छात्रा को नौवीं से बारहवीं तक की पढ़ाई के लिए हर साल 12000 की छात्रवृत्ति दी जाती है राष्ट्रीय मींस कम मेरिट स्कॉलरशिप योजना चयन परीक्षा 2022 23 का आयोजन नवंबर 2022 में किया गया था जिसमें कक्षा आठवीं में पढ़ने वाले छात्र छात्राएं शामिल होते हैं चयन परीक्षा के लिए प्रदेश भर्ती भर से 2 लाख74000 हजार छात्र छात्राएं शामिल हुए थे इसमें मध्यपदेश के लिए तय कोटे के अनुसार 6446 विद्यार्थी स्कॉलरशिप के लिए चयनित हुए जिसमें शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खवासा की छात्रा का चयन ओर झाबुआ जिले में प्रथम आने पर संस्था प्राचार्य और शिक्षकों व परिजनों के द्वारा छात्रा डोली पंवार को बधाई दी गई ।।