झाबुआ जिले के तहजीब शेख बॉडीबिल्डिंग 80 किलो और साजिद खान 55 से 60किलो में दोनों भाइयों का इस्तकबाल का प्रोग्राम रखा गया,समिति द्वारा दोनो भाईयो को शील्ड और प्रमाण पत्र समाज के वरिष्ठ द्वारा देकर सम्मानित किया गया,उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व सदर हाजी मुर्तुजा खान,एजाज कुरैशी,डॉ वाहिद फराज,युसूफ भाई भगवान,आजाद फाउंडेशन,सदर रियाज खान,नायब सदर हसन काज़ी,अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष -वसीम सैयद,वार्ड क्रमांक 2 पार्षद -अब्दुल करीम,शेख वार्ड क्रमांक 3 पार्षद-गुलरेज कुरैशी और आजाद फाउंडेशन के सदस्य जहीर सैयद, उमर शेख, इश्तियाक, सोनू, जफर खान, वसीम कुरेशी सरफराज, पप्पू खान आदि उपस्थित थे।