जोबट आम्बुआ मार्ग पुल पर दो मोटरसायकल की आपस में जबरजस्त भींडत हो गई जिसमें दोनो मोटरसायकल चालक की मौत हो गई वही अन्य एक महिला घालय हुई है ।
प्राप्त जानकारी अनुसार ग्राम मोटाउमर निवासी सावन – केरमसिंह उम्र 23 वर्ष अपनी पत्नि सुनीता के साथ अपनी मोटरसायकल से जा रहा था वही सामने से सेजावाडा निवासी रमेश उम्र 28 की आपस में चगदी फाटक पर जबरजस्त भींडत हो गई ।
जिससे सावन – कर्मेन्द्र सिंह व रमेश सेजावाडा की घटना स्थल परही मुत्य हो गई, तीनो को जोबट पुलिस की मदद से जोबट स्वास्थ्य केन्द्र पहुचाया, घायल महिला सुनीता को प्राथमिक उपचार के बादइलाज के लिये अलीराजपुर रेफर किया गया है । फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है ।