अक्षय चौहान
झाबुआ। हिंदू रक्षा निधि त्रिशूल दीक्षा पंजीयन राष्ट्रीय छात्र परिषद सदस्य ता अभियान हिंदुओं की सुरक्षा सहायता के लिए अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद हिंदू हेल्पलाइन नंबर 0206680300/9098732324, हिंदू धर्म योद्धाओं को निवेदन है कि सभी को एक मंच में आवाज बुलंद करें देश में चल रहे अवैध धर्मांतरण व अपने हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के लिए लड़े। संगठन को मजबूत बनाने के लिए युवाओं को प्रेरित किया गया । युवाओं को हिंदू धर्म योद्धाओं को त्रिशूल धारण कर आएगे संबोधन में श्री यादव ने बताया। इस बैठक मुख्य अतिथि हिंदू हेल्पलाइन राष्ट्रीय महामंत्री श्री हेमंत जी त्रिवेदी , मालवा प्रांत मंत्री महेश जी राठौड़, मालवा प्रांत सह संगठन मंत्री श्री संजय जी यादव , हिन्दू हेल्पलाइन इंदौर महानगर अध्यक्ष श्री चंदन जी चौधरी, अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद जिला कार्यकारी अध्यक्ष श्री महेश कांत चौहान, राष्ट्रीय बजरंग दल जिला महामंत्री श्री पुष्पराज नरवरिया , अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद जिला महामंत्री श्री प्रेम सिंह निनामा, राष्ट्रीय बजरंग दल जिला अध्यक्ष श्री गणेश जी वसुनिया, राष्ट्रीय बजरंग दल जिला मंत्री श्री सोहनलाल जी भुरिया अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद जिला उपाध्यक्ष रामचंद्र पाटीदार पेटलावद तहसील उपाध्यक्ष प्रेम सिंह भूरिया, सह मंत्री भीम सिंह गामड़ AHP उपाध्यक्ष गोबरिया मेडा ,झाबुआ तहसील महामंत्री विनायक वसुनिया, रामा तहसील महामंत्री उदय सिंह गोयल, संगठन विस्तार करने के लिए नवनियुक्त पेटलावद तहसील अध्यक्ष कपिल जी लखारा, पेटलावद तहसील उपाध्यक्ष राहुल जी प्रजापत, पेटलावद तहसील मंत्री सौरभ जी ठाकुर , पेटलावद तहसील सचिव प्रकाश जी चौधरी, झाबुआ तहसील अध्यक्ष अमलेश जी गणावा, रामा तहसील उपाध्यक्ष वीर सिंह जी राठौड़, रायपुरिया नगर RBD उपाध्यक्ष मडिया जी मुनिया नवनियुक्त किया गया। एवं नवनियुक्त को बहुत-बहुत बधाइयां। उक्त जानकारी राष्ट्रीय बजरंग दल जिला महामंत्री श्री पुष्पराज जी नरवरिया ने दी।