करवड़ से विनोद शर्मा
प्रथम तहसील स्तरीय बैडमिंटन टूर्नामेंट का हुआ उद्घाटन जोकि पुराने पंचायत बैडमिंटन मैदान में तीन दिवसीय टूर्नामेंट का उद्घाटन हुआ जिसमें मुख्य अतिथि विधायक प्रतिनिधि शैलेंद्र सिंह राठौर व ग्राम पंचायत करवड़ सरपंच विकास गामड़ द्वारा गणेश जी की प्रतिमा को फूल माला पहनाकर व श्रीफल चढ़ाकर इस टूनामेंट का उद्घाटन किया इसमें विशेष अतिथि में पाससमल भंडारी ,वरिष्ठ पत्रकार बंसीलाल शर्मा, उप सरपंच राजेश पाटीदार, नवदीप राणावत, कृष्णपाल सिंह राठौड़ गंगा खेड़ी क्लब सदस्यों ने सभी अतिथियों का फूल माला पहनाकर स्वागत किया
इस बैडमिंटन टूर्नामेंट में ग्राम पंचायत करवड़ की ओर से प्रथम इनाम 5100 सो रु
पारसमल मोतीलाल भंडारी की ओर द्वितीय इनाम से 3100 सो रुपए
और विधायक प्रतिनिधि शैलेंद्र सिंह राठौड़ गंगा खेड़ी की ओर तृतीय इनाम 2100सो रुपए दिए जाएंगे
नवदीप राणावत की ओर से ट्राफी दी जायगी
क्लब सदस्य सम्भव गामड, अशोक पाटीदार,निशीकांत शर्मा ,जय मेलिवार,योगेश वेरागी ,तरुण माण्डोत अन्नत माण्डोत, रितेश गामड आदी मौजुद थे