पेटलावद कोदली राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का विशाल पंथ संचलन मंडल स्तर वे पर निकाला गया जिसमें निर्धारित गणवेश में वाघ यंत्रों के धुन पर स्वयं सेवक कदमताल के साथ आगे बढ़ते चले राष्ट्रीय स्वयंसेवको का मंडल स्तर पर संचलन निकाला गया जिसमें सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद थे कोदली मंडल में भी स्वयं सेवक संघ का संचलन बड़ी संख्या में श्रीराम मंदिर से शुरु होकर गांव के मुख्य मार्गो से होता हुआ श्रीराम मंदिर पहुंचा इसी बीच में गांव में ग्राम पंचायत द्वारा पुष्पा वर्षा कर के स्वागत किया गया इसी के साथ कोदली में स्वयंसेवकों का संचलन निकाला गया जहां पर माता बहनों ने जिस जगह जगह पुष्प वर्षों कर उनका स्वागत किया हैं कार्यक्रम स्थल पर:_जिला भौतिक प्रमुख शुभम पवार, करडावद उपखण्ड संघचालक रणछोड़ आंजना एवं गांव के समिति अध्यक्ष मोहनलाल पाटीदार व जिले के अन्य अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे मुख्य वक्ता ने कहा कि हम सौभाग्यशाली है कि हमारा जन्मभूमि में हुआ है जहां देवता भी जन्म लेने के लिए तरसते हैं चार हिंदू एक दिशा में तो चलते हैं कि जब पांचवा उनके कंधे पर होता है लेकिन यह कठिन लगने वाला कार्य प. पु. डॉ. केशव हेडगेवर जी ने करके दिखाया है बे जन्मजात देश भक्त थे घर की आर्थिक स्थिति ठिक नही होते हुए भी डॉ की पढ़ाई की और देश के अच्छे 80 डॉ में से एक वे थे जिन्होंने हार की स्थिति को न देखकर कोई चिकित्सालय नहीं खोला जिन्होंने मानव चिकित्सा को छोड़कर हिंदू समाज की और हिंदू समाज को संगठित किया संगठित समाज ही सभी समस्याओं का समाधान कर सकता हैं संघ व्यक्तियों को देश धर्म के लिए जीना सिखाता है