मेघनगर
ग्राम पंचायत चरेल नल जल योजना से बनने वाली करोड़ रुपए की पानी की टंकी का उद्घाटन करने थांदला विधानसभा क्षेत्र के विधायक वीरसिंह भूरिया,जनपद पंचायत उपाध्यक्ष सुशीला भूरिया,जिला पंचायत सदस्य श्रीमती रमिला भूरिया,ग्राम पंचायत ढेबर सरपंच श्रीमती सेना भूरिया,ग्राम पंचायत तोरणिया सरपंच भमरसिंह भूरिया,ग्राम पंचायत चरेल सरपंच सुरेश बच्चु भूरिया,उपसरपंच कांतु भुरिया एवं ग्राम पंचायत के पंच एवं उपस्थित वरिष्ठ सभी दीना सेमान राजहीग एवं सभी वरिष्ठ ग्रामीणों के साथ उद्घाटन किया गया । जिसमें वहां के मुन्ना सेठ ने भी इस टंकी का उद्घाटन में उपस्थिति दी । जिस योजना का विस्तार से ग्रामीणों को विधायक वीर सिंह भूरिया ने संबोधन करते हुए बताया इस योजना के तहत घर-घर जल मिलेगा जिससे होने वाली पानी की समस्या की पूर्ति होगी पूर्व में ग्रामीणों को काफी दूर जाकर पीने का पानी लाना पड़ता था जिससे आप आने वाले समय में निजात मिल पाएगी।