दिलीप सिंह भूरिया
अलीराजपुर
अलीराजपुर जिले के सोंडवा खंड शिक्षा क्षेत्र के ग्राम मधुपलवी में हाई स्कूल का भूमिपूजन लगभग 2017 में हुआ था जो कि बनकर 2018-2019 में तैयार हो चुका है। लेकिन अभी तक नए स्कूल भवन का उदघाटन नही किया जा रहा है। बच्चे पुरानी स्कूल में पढ़ने के लिए मजबूर हैं। पुराने स्कूल भवन में शौचालय की सुविधा नहीं है बच्चों बाहर जाकर खुले में शौच करने के लिए मजबूर है और इस पुराने भवन में पीने के पानी की भी पर्याप्त सुविधा नहीं है। शुद्ध पानी पीने के लिए 500 मीटर दूर बच्चो को जाना पड़ता है। पुराने हाई स्कूल भवन में लगभग 9 वी 10 वी के 120 छात्रों पढ़ाई करते हैं। मधुपलवी के ग्राम वासियो ने कई बार जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों को अवगत करा चुके हैं लेकिन किसी ने अभी तक ध्यान नही दिया। नये हाई स्कूल भवन का अतिशीघ्र उदघाटन किया जाना चाहिए ताकि बच्चे अच्छी शिक्षा प्राप्त कर सके।जिला कलेक्टर महोदय जी आपके शिक्षा अधिकारी आपको सही सूचना नही देते और आपको हर बार गुमराह करते रहते है ।।