वॉइस ऑफ झाबुआ
पुलिस अधीक्षक अगम जैन,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रेमलाल कुर्वे के निर्देशन एवं एसडीओपी सोनू डावर,थाना प्रभारी राजू सिंह बघेल के मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी बामनिया अशोक बघेल द्वारा आज दिनांक को विश्वस्त सूत्रों से प्राप्त सूचना के आधार पर ग्राम काजलिया में प्रेमचंद पिता गोबरिया डामर निवासी काजलिया के खेत में बनी टपरी से अवैध कच्ची महुआ शराब कुल 80 लीटर एवं शराब बनाने के उपकरण कुल कीमती करीबन 17700 रुपए के जप्त किए गए। आरोपी प्रेमचंद पिता गोबरिया डामर निवासी काजलिया के विरुद्ध 34(२) आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध किया गया।आरोपी मौके से भागने में कामयाब रहा। जिसकी तलाश जारी है।
मौके पर ड्रामों में भरे महुआ लाहन को नष्ट किया गया।