फाइप स्टार पेटलावद ने जीता जौहर ब्लास्टर कप , कपिल स्टार सारंगी रही उप विजेता
छोटे से गाव में उतरे बड़े खिलाड़ी छक्कों की बारिश से गदगद हुवे दर्शक
करवड़ विनोद शर्मा
यहां करवड़ में जोहार ब्लास्टर के तत्वावधान में आयोजित ओपन क्रिकेट टूर्नामेंट के अंतिम दिन प्रतियोगिता के अंतिम तीन मुकाबले सेमीफाइनल ओर फाइनल खेले गए , प्रतियोगिता के फाइनल में टेनिस क्रिकेट के बड़े सितारे दिलीप बिज़वा जैसे नामो से फाइव स्टार पेटलावद तो दूसरी और सारंगी कपिल स्टार की टीम थी , दोनों के बीच जबरजस्त मुकाबला हुवा और दस ओवर के मैच में दोनों पारी 300 के लगभग रन बने , फाइव स्टार पेटलावद ने कपिल स्टार सारंगी को इस मुकाबले में 54 रनों हरा कर खिताब पर कब्जा किया ।पहले बल्लेबाजी करते हुवे फाइव स्टार ने दस ओवर में 170 रन बनाये तो लक्ष्य का पीछा करने उतरी कपिल स्टार सारंगी 116 रन ही बना सकी , विजेता टीम को प्रथम पुरस्कार के रूप में 51 हजार नगद और एक ट्रॉफी विधायक प्रतिनिधि शैलेंद्र सिंह राठौर गंगाखेडा की और से दी गई जबकि उपविजेता रही कपिल स्टार को पूर्व सरपंच ग्राम पंचायत करवड़ विकास गामड़ की और से 25 हजार रुपये और ट्राफी भेंट की गई । फाइनल के मेंन ऑफ दी मैच स्टार खिलाड़ी दिलीप बिज़वा रहे और मेंन आफ दी सीरीज़ प्रतियोगिता में एक मात्र शतकीय पारी खेलने वाले हिमांशु टेलर रहे साथ ही टूर्नामेंट में हर क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए पुरुस्कार दिए गए। वरिष्ठ पत्रकार बंशीलाल शर्मा और पत्रकार राकेश गेहलोत को भी सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया ।समापन कार्यक्रम में विधायक प्रतिनिधि शैलेन्द्र सिंह राठौर , पूर्व सरपंच करवड़ विकास गामड़ , माही की गूंज के पत्रकार राकेश गेहलोत , जयस जिलाध्यक्ष विजय मैडा, वरिष्ठ पत्रकार बंशीलाल शर्मा, पूर्व क्रिकेटर कमलेश भंडारी,शिक्षक पवन खराड़ी ,भेरूसिंह चौहान , उपाध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस , जितेंद्र सोलंकी टूर्नामेंट अध्यक्ष, हर्षवर्धन सिंह राठौर, राजीव पाठक, अभय पाटीदार, नानूराम भूरिया, राहुल पाटीदार, नरेंद्र सिंह झाला, विनोद शर्मा, डिम्पी गामड़, अरुण पाटीदार,भंवरलाल गामड़,निक्की राठौर , पत्रकार संघ करवड़ के सभी सदस्य, सहित जोहार ब्लास्टर के खिलाड़ी और गण्यमान्य नागरिक विशेष रूप से उपस्थित रहे , संचालन क्लब अध्यक्ष सचिन गामड़ द्वारा किया गया आभार टूर्नामेंट अध्यक्ष जितेंद्र सोलंकी ने माना।