करवड़ से विनोद शर्मा
करवड़ बालक छात्रावास पर स्वास्थ्य परीक्षण स्वास्थ्य विभाग की टीम करवड़ द्वारा किया गया कुल 50 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया सभी उपस्थित बच्चों की सिकलसेल की जांच उर्मिला खटीक सी एच ओ गंगाखेड़ी द्वारा की गई हिमोग्लोबिन मीटर से बच्चों की जांच की गई एएनएम पडियार द्वारा की गई साथ में ऊंचाई एवं वजन लिया गया सामान्य सर्दी खांसी सभी बच्चों की जांच की गई इस अवसर पर सेक्टर सुपरवाइजर दीपक बसेर आशा सहयोगी अंगुरबाला शर्मा आशा कार्यकर्ता किरण शर्मा ,मंजू गामा आंगनवाड़ी कार्यकर्ता शीला गामड़ उपस्थित रही छात्रावास प्रभारी रितेश गामड़ का पूर्ण सहयोग रहा डॉक्टर महेश डोडिया द्वारा ऑनलाइन ट्रीटमेंट सभी बच्चों को दिया गया