अक्षय चौहान खवासा
खवासा में अभी-अभी एक तूफान गाड़ी तेज गति से आती हुई बाइक को ठोकतें हुए सामने से आ रहे टेंपू को मारी टक्कर,तूफान चालाक ने रिवर्स लेते समय 1-2 बाइक चालक को कुचला,1-2 को लगी चोट,मौके पर पहुंच कर पुलिस ने तूफान गाड़ी एवं ड्राइवर को हिरासत में लिया।बड़ा हादसा होते होते टला। आपको बता दें कि खवासा का व्यस्तम मार्ग बाजना रोड पर ट्रैफिक की वजह से आए दिन विवाद की स्थिति उत्पन्न होती है। ऐसे में बड़े वाहन को बाय पास से निकाल कर ट्रैफिक पर नियन्त्रण पा सकते है। आए दिन एक्सीडेंट को देखते हुए खवासा पुलिस चौकी प्रभारी को नाबालिंग एवं शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालक के ऊपर चालानी कार्यवाही की आवश्यकता है। जिससे हादसों में कमी आ सकती है।