परिवेश पटेल रायपुरिया
मृत्यु अटल सत्य है व मुक्तिधाम ही जीवन की अन्तिम रीयात्रा है जिस तरह भगवान के मंदिर का सौंदर्यीकरण , देखभाल होता है उसी तरह पम्पावती नदी तट पर बने मुकीधाम का सौंदर्यीकरण जनपद निधि से बनेगी पानी की टंकी एवं अतिरिक्त कक्ष जहां पर जलाऊ लकड़ी रखी जाएगी एवं बोरिंग में पानी की मोटर डाली जाएगी मुक्तिधाम की बची हुई जगहों पर फेवर लगाए जाएंगे दस लाख 50000 का निर्माण कार्य का आज भूमि पूजन किया गया सरपंच श्रीमती होमी बाई नंदू निनामा ने गेती चलाकर निर्माण कार्य की शुरुआत की भूमि पूजन के अवसर पर जनपद सदस्य प्रतिनिधि महेंद्र प्रताप सिंह राठौर भाजपा के वरिष्ठ नेता अनिल मुथा उप सरपंच प्रतिनिधि पवन सोलंकी पूर्व मंडी अध्यक्ष भरत लाल पाटीदार नंदकिशोर पाटीदार ग्राम पंचायत के पंच मोहनलाल पाटीदार नाथू लाल पाटीदार प्रकाश वाखला सूरेन्द राका नरेन्द्र कुशवाहा सह सचिवराजेंद्र सालवी दुलसिह गामड आदि वरिष्ठ जन उपस्थित रहे
थे सचिव तोलसिह निनाम ने बताया कि आगामी योजना के लिए यहां बाउंड्रीवाल ,गेट व सोलर लाइट एवं पौधे लगाने की कार्य योजना हमने भेज दी है।