निलेश डावर
आज देर शाम एक युवक जोबट से अपने ग्राम रामपुरा जा रहा था तभी सामने से वाहन की लाइट आने की वजह से बाइक से असंतुलित होकर गिर गया बेहोशी की हालत में पढ़ा रहा लोग पास आकर देख रहे थे, इसी दौरान झाबुआ की तरफ से जोबट भाजपा अध्यक्ष रमेश डावर का गुजरना होगा तो उन्होंने अपनी गाड़ी में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जोबट पहुंचाया गया युवक की पहचान कालू मुकाम पटेल निवासी रामपुरा बताया गया है।