@वॉइस ऑफ झाबुआ
पेटलावद।सितम्बर माह में सम्पन्न हुए नगरीय निकायों के चुनावों के बाद गठित हुई नवीन परिषद को 04 माह का समय अपना कामकाज करते हुए हो गया है।
बेठक आयोजित
नगर परिषद पेटलावद की एक महत्वपूर्ण बेठक सोमवार 16 जनवरी को 11 बजे नगर परिषद में आयोजित की जा रही है जिसकी पूरी तैयारी सम्पन्न हो चुकी है। नगर विकास के लिए प्रतिबद्ध वर्तमान परिषद का एजेंडा नगर के सर्वागीण विकास और जनता की समस्याओं को समाप्त करना है।
ये रखे जिममेदारो ने अपने विचार….
नगर विकास के लिये प्रतिबद्ध
अध्यक्ष ललिता योगेश गामड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर विकास के लिये बनी परिषद नगर के सर्वागीण विकास के लिए कई तरह की योजनाएं बना रही है जिनको मूर्त रूप देना शुरू किया है।
जनता की उम्मीदों पर उतरेंगे खरे
वही उपाध्यक्ष किरण संजय कहार ने जानकारी देते हुए बताया कि हमने नगर विकास के लिये जो संकल्प लिया था और जनता ने हमको वोट दिया है उन उम्मीदो पर अब काम करने की जिमेदारी हमारी है ।
एजेंडा बनाकर रखे है प्रस्ताव
इसी क्रम में सीएमओ आशा भण्डारी
ने जानकारी देते हुये बताया कि सोमवार 16 जनवरी को नगर विकास के लगभग 20 से ज्यादा बिंदुओं को एजेंडे में रखकर परिषद की बैठक आयोजित की जा रहीं है। जिसके लिए सभी पार्षदो को पूर्व में ही सूचना दे दी गयी है।