आज भाजपा महिला मोर्चा जिला झाबुआ द्वारा आयोजित कुंदनपुर मंडल में लाडली लक्ष्मी योजना व हितग्राही सम्मेलन हुआ जिसमे मुख्य रूप से पूर्व विधायक शांतिलाल बिलवाल उपस्थित थे,सम्मेलन को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक बिलावल ने कहा की केंद्र और राज्य सरकार वंचित परिवार के लिए ही कार्य कर रही है,केंद्र और राज्य की भाजपा सरकार द्वारा गांव से लेकर शहरी तक महिलाओं के पक्ष में अनेकों महत्वपूर्ण योजना बनाई हे जिसका लाभ सभी ले रहे है और सभी को लेना चाहिए,महिलाओ के लिए अनेक कानून बनाकर उनको मजबूत किया है,भाजपा ही एक ऐसी सरकार हे जो गरीब और वंचित परिवार के लिए सोचती है और उनको मजबूत बनाने के लिए हर संभव कार्य करती है,उपस्थित सम्मेलन में महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष सुनीता अजनार,पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष गोविंद अजनार, कुंदनपुर भाजपा मंडल अध्यक्ष भारत मेड़ा आदि ने संबोधित किया,उक्त सम्मेलन में काफी संख्या में लाडली लक्ष्मी,माता -बहने उपस्थित थीं,कार्यकम में सभी अतिथियों द्वारा लाडली लक्ष्मी हितग्राहियों को प्रमाण पत्र वितरित किए,कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य शैलेंद्र सोलंकी,ग्राम समोई की सरपंच रेला हटीला, महिला मोर्चा की मंडल अध्यक्ष रमीला सर्विसिंग हटीला, जनपद सदस्य कविता मसानिया, युवा नेता महेश परमार, हिंदू सिंह मसानिया, मानसिंह हटिला, राजेश पंचाल, उपसरपंच लालू हटीला, बालू भूरिया, मदन हटिला आदि उपस्थित थे।