हाट बाजार में कपास की बंपर आवक।
वाहनों की लंबी कतार से मेन रोड हुआ जाम।
वॉइस ऑफ झाबुआ
पारा। साप्ताहिक हाट बाजार में सफेद सोना कपास की बंपर आवक होने से नगर के बोरी पारा मार्ग पर वाहनों की लंबी कतार देखने को मिली ज्ञात हे की काफी लंबे अरसे से नगर की ट्रैफिक व्यवस्था फिसड्डी साबित होती नजर आई है जिसके कारण आज यह लंबा जाम देखने मिला।