निलेश डावर अलीराजपुर
पेसा एक्ट मध्यप्रदेश में लगी होने से ग्राम सभा मजबूत होगी यह उम्मीद जगी थी लेकिन पैसा एक्टर के उलट ग्राम सभा की सहमति के बिना ग्राम पंचायत दुदलवाट के मायडा फलिया में अमृत सरोवर तालाब निर्माण किया जा रहा है जो पोकलेन मशीन के माध्यम से पिछली रात से अभी तक चल रहा है ग्राम सभा समिति के अध्यक्ष कैलाश सोलंकी ने इसकी जानकारी जनपद पंचायत सीईओ अलीराजपुर जिला पंचायत सीईओ अलीराजपुर व जिला कलेक्टर अलीराजपुर को फोन के माध्यम से सूचना दी लेकिन किसी भी जिम्मेदार अधिकारी ने अभी तक कोई एक्शन नहीं लिया, ग्रामीणों ने निराशा जताई और सूत्रों केस प्राप्त जानकारी अनुसार कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन देने और मनमानी कर रहे सरपंच सचिव के ऊपर कार्यवाही की मांग करेंगे। ग्रामाणो का कहना है 9 जनवरी 2023 को जब इस अमृत सरोवर योजनांतर्गत भूमि पूजन हुआ तो आस जगी थी ग्राम में ही रोजगार मिलेगा लेकिन जेसीबी से यहां दो दिनों से रात दिन लगातार काम चल रहा है।