वॉइस ऑफ झाबुआ आजाद नगर भाभरा से दिलीपसिंह भूरिया की रिपोर्ट
पाई।
आजाद नगर भाभरा ,,,आजाद नगर में मध्यप्रदेश के राज्यपाल महोदय अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद की कुटिया जिसको आजाद स्मृति मंदिर का नाम दिया है वहा श्रद्धासुमन अर्पित करने आने वाले है ।जिसके कारण अलीराजपुर से लेकर आजाद नगर की सड़के और सड़को पर गड्ढे और सड़को पर सालो से उड़ रही धूल तक नगर परिषद धो चुकी है लेकिन सिर्फ दिखावे की तैयारी तो आखिर तैयारी हो है ,,आजाद नगर की शान कहे जाने वाले आजाद गेट के ऊपर लिखा आजाद का नाम। बीते 2 सालो के लगभग विलुप्त हो चुका है ।और आजाद गेट की सफाई भी न के बराबर की गई है ।साथ ही राम मंदिर के समीप स्थित शहीद स्मारक पर बीते 8 माह से क्षत पर प्लास्टिक और धूल पड़ी है उसकी सफाई और आसपास की गंदगी आज तक नही हटी क्या यह है नगर परिषद की तैयारिया जिला प्रशासन की आंखे होते हुवे भी गांधारी बन नेताओ की जी हुजूरी करना कहा तक सही है ।