दिलीपसिंह भूरिया
आज गेंहू की कालाबाजारी को लेकर जोबट स्थानीय तहल सीदार को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने रेली निकालकर एक ज्ञापन सौप है जिसमे बेहडवा वेयर हाउस मालिक और जिले में अनाज के ठेकेदार नितेश अग्रवाल के द्वारा सोसायटी अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ हुई आधा अधूरी कार्यवाही से रुष्ठ होकर आज कार्यवाही निष्पक्ष और पूर्व रूप से करने के लिए ज्ञापन दिया इस ज्ञापन देते समय कांग्रेसी काफी क्रोधित और अक्रोशित थे और जिला कलेक्टर की ही कार्यवही पर प्रश्न लगा दिया।