विनोद शर्मा
पुलिस चौकी करवड़ द्वारा आज से सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत निकाली गई वाहन चालक रेली जिसमे पुलिस चौकी उप निरीक्षक गोवर्धन मकवाना के मार्गदर्शन में बस स्टैंड से पूरे गांव व कस्बे में वाहन रैली निकाली गई और और सभी को वाहन चालको को समझाइश दी गई की वाहन चलाते समय हेलमेट का उपयोग करें और ध्यान से व आराम से वाहन चलाएं जिससे दुर्घटना ना हो ओर यातायात के नियमो का पालन करे इस रैली में उप निरीक्षक गोवर्धन मकवाना ,प्रधान आरक्षक विजेंद्र सिंह यादव ,प्रधान आरक्षक लक्ष्मण सिंह चौहान, आरक्षक राधेश्याम आदि इस रैली में मौजूद थे